बांदा: मंगलवार को बेंदा गांव निवासी 22 वर्षीय संतोष और 20 वर्षीय पत्नी के शव एक ही कमरे में मिले. दोनों के शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों का एक साल पहले ही विवाह हुआ था और आशंका जताई जा रही है की किसी बात को लेकर रात में दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद इन दोनों ने आत्महत्या कर ली.
बांदा: कमरे में मिला नव दंपति का शव - बांदा पुलिस समाचार
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में मंगलवार को नव दंपति का शव उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिला. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्राम प्रधान विवेक कुमार सिंह ने बताया कि हमारे गांव में नव दंपति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इन लोगों ने आत्महत्या क्यों कि इस बारे में जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन पता चला है कि सोमवार शाम को खाना खाकर यह लोग अपने कमरे में चले गए थे. मंगलवार सुबह जब उनके परिजन जगे तो मृतक का भांजा इनके कमरे में गया. जहां उसने अपने मामा संतोष को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया और वहीं अपनी मामी आरती को बेड पर मृत अवस्था में पाया.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा गांव में संतोष और आरती नाम के पति पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली है. हमने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच कर रहे हैं.