बांदाःजसपुरा थाना क्षेत्र में बोरबेल में फंसे एक वृद्ध किसान के शव को एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है. एसडीआर की टीम ने शुक्रवार को लगभग 60 फिट की गहराई में बोरबेल में फंसे किसान के शव को निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया था. शनिवार की रात वृद्ध के शव को बरामद कर लिया गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
क्या है पूरा मामला?
जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रहने वाला वृद्ध किसान रामप्रसाद 27 दिसंबर की रात को लापता हो गया था. रामप्रसाद के कपड़े और लाठी 29 दिसंबर को गांव के बाहर उसके खेतों के पास ही बने एक ध्वस्त बोरवेल के पास मिले थे. कपड़े मिलने के बाद ग्रामीणों ने वृद्ध किसान द्वारा बोरबेल में कूदकर आत्महत्या कर लेने की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरवेल में रोशनी की व्यवस्था की और बोरबेल के अंदर किसी के होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. वहीं, स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को बुलाया. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 30 दिसंबर से ऑपरेशन शुरू किया और 31 दिसंबर की रात तक लगातार चले ऑपरेशन के बाद वृद्ध के शव को बोरवेल से निकाल लिया गया.