उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: युवक का जंगल में खून से लथपथ मिला शव, हत्या की आशंका - बांदा पुलिस

यूपी के बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में जंगल में मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

By

Published : Aug 22, 2020, 8:52 PM IST

बांदा: जिले में एक युवक का खून से लथपथ हालत में जंगल में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, युवक अपने पिता और चाचा के साथ दवा कराने जा रहा था. अचानक रास्ते से गायब हो गया था. जहां कुछ देर बाद उसका खून से लथपथ जंगल में उसका शव पड़ा मिला.

मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के कलेनुआ गांव के पास का है. बबेरू कोतवाली क्षेत्र के रगौली गांव का रहने वाला समरजीत उर्फ रामनरेश अपने पिता और चाचा के साथ तिंदवारी दवा कराने जा रहा था. जैसे ही कलेनुआ गांव के पास पहुंचे, तो समरजीत और उसके पिता एक दुकान में कुछ सामान लेने लगे. इसी दौरान समरजीत के चाचा आगे निकल गए. वहीं समरजीत भी दुकान से सामान लेकर आगे निकल गया और इसका पिता पीछे रह गये. थोड़ी देर बाद जब पीछे से पिता चाचा के पास पहुंचे, तो समरजीत के बारे में पूछा. इस दौरान पता चला कि समरजीत बीच से ही कहीं गायब हो गया. वहीं रास्ते में पड़े जंगल में जब खोजबीन की गई, तो समरजीत का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

मृतक के परिजनों ने बताया कि समरजीत का खेतों में जानवरों को चराने को लेकर एक दिन इसी गांव के रहने वाले संता यादव से विवाद हो गया था. उसने जान से मारने की धमकी दी थी. आशंका है कि संता ने ही समरजीत की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि समरजीत हमारे साथ दवा कराने जा रहा था और अचानक ही रास्ते से गायब हो गया. पूरी आशंका है कि रास्ते में ही संता यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि कलेनुआ गांव के पास एक रामनरेश उर्फ समरजीत यादव नाम के युवक का शव मिलने के बारे में जानकारी पुलिस को मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला संदिग्ध समझ में आ रहा है. इसलिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है. यह युवक इसी कोतवाली क्षेत्र के रगौली गांव का रहने वाला था, जो दवा कराने जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details