बांदा: जिले के कोतवाली क्षेत्र के बाईपास केन नदी पुल के नीचे कुछ लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त की तो पता चला कि युवक बिसंडा थाना क्षेत्र के इटर्रा गांव का रहने वाला है, जिसका नाम उत्तम सिंह है. उत्तम बांदा के क्योटरा मोहल्ले में किराए पर रहता था.
बांदा में पुल के नीचे मिला युवक का शव, परिजनों को हत्या की आशंका - बांदा समाचार
बांदा में एक पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के भाई वीर नारायण सिंह ने बताया कि मेरा भाई शहर में किराए पर रहता था. घटना की जानकारी हमें पुलिस के द्वारा मिली है. हम लोग गांव से जब आए हैं तो हमें हमारे भाई का शव अस्पताल में मिला है, लेकिन हमें जो वीडियो देखने को मिले हैं उनसे मामला संदिग्ध समझ में आ रहा है और हत्या किये जाने की आशंका लग रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र के इटर्रा गांव के रहने वाले उत्तम सिंह नाम के व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का समझ में आ रहा है. क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था. फिर भी हम मामले की जांच कर रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.