उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: फांसी पर लटकता मिला किशोर का शव, ननिहाल पक्ष पर हत्या का आरोप - फांसी से लटका मिला किशोर का शव

यूपी के बांदा जिले में एक किशोर का शव फंदे से लटकता मिला है. परिजनों ने ननिहाल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

फांसी से लटका मिला किशोर का शव.
फांसी से लटका मिला किशोर का शव.

By

Published : Sep 18, 2020, 5:49 AM IST

बांदा: शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर का शव फंदे से लटका मिला. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने ननिहाल पक्ष के लोगों पर किशोर की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि ननिहाल पक्ष के लोगों ने प्रॉपर्टी और पैसों के लालच में किशोर की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जाने पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बनेउटा मोहल्ले का है. यहां अनमोल अपने ननिहाल में रहता था. गुरुवार को अनमोल का शव पंखे से लटकता मिला. इस पर ननिहाल पक्ष के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस और ननिहाल वाले अनमोल को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने अनमोल को मृत घोषित कर दिया.

मां ने कर ली थी आत्महत्या
मामले की जानकारी मिलने पर अनमोल के पिता और रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने ननिहाल पक्ष के लोगों पर अनमोल की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि जब अनमोल ढाई साल का था तो उसकी मां ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों का कहना है कि अनमोल के ननिहाल वालों ने उसकी मां के गहने रख लिए थे और उसके पिता पर झूठा केस कर दिया था. इसी बात से परेशान होकर उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी.

परिजनों ने बताया कि मां की मौत के बाद अनमोल के ननिहाल वाले उसे अपने साथ ले गए थे. ये लोग अनमोल से कभी मिलने नहीं देते थे. परिजनों के मुताबिक 15 दिन पहले ही ननिहाल वालों ने अनमोल को मारने का प्रयास किया था और आज उसकी मौत की खबर मिली. परिजनों का आरोप है कि अनमोल के ननिहाल वालों ने प्रॉपर्टी और पैसों के लालच में उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details