बांदा :जिले के एक गांव में एक युवक का पेड़ से लटकता हुआ का शव बरामद हुआ है. इस घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के डंडामऊ गांव का है. यहां के रहने वाले शिवलाल नामक व्यक्ति का पेड़ पर लटकता हुआ शव लोगों ने देखा. जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि गांव के ही रहने वाले रामगुलाम व उसके बेटे, अशोक, गुलबदन और बलराम ने उनके बेटे की हत्या की है.