सतना से अपहरण किए गए जुड़वा भाइयों का शव यूपी के बांदा में मिला - बांदा न्यूज
2019-02-24 09:08:17
सतना से अपहरण किए गए जुड़वा भाइयों का शव यूपी के बांदा में मिला
बांदा: एमपी के चित्रकूट से 12 फरवरी को दो जुड़वा भाइयों के अपहरण मामले में दोनों मासूमों का शव यमुना नदी से बरामद हुआ. दोनों शवों को हत्यारों ने हत्या करने के बाद लोहे की चेन से बांध कर नदी में फेंक दिया था. वहीं इस मामले में शामिल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
बता दें कि 12 फरवरी को मध्य प्रदेश क्षेत्र के चित्रकूट स्थित सद्गुरु स्कूल की बस से एलकेजी के दो छात्रों श्रेयांश और दिव्यांश को गन प्वाइंट पर अपहरण कर लिया. बता दें कि दोनों छात्र जुड़वा भाई थे. छात्रों को लेकर स्कूल की बस जा रही थी. तभी सामने से बाइक सवार दो नकाबपोश लोगों ने बस को रुकवा कर इन दोनों छात्रों को बस के अंदर से अपहरण कर ले गए. इसके बाद से ही यूपी और एमपी की पुलिस मासूम बच्चों की तलाश कर रही थी. बता दें कि दोनों बच्चे चित्रकूट के रामघाट के निवासी थे. इनके पिता का नाम बृजेश रावत है, जो आयुर्वेदिक तेल के व्यवसायी हैं.
पूरे मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें बच्चों के ट्यूशन मास्टर, स्कूल ट्रस्ट प्रबंधन के कर्मचारी का बेटा भी शामिल है. फिलहाल दोनों बच्चों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि फिरौती की रकम लेने के बाद इन बच्चों की हत्या कर दी गई थी. वहीं इस घटना ने पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. घटना के इतने दिन तक जहां पुलिस हवा में तीर चलाती रही, वहीं हत्यारे बांदा और चित्रकूट में इतने दिनों तक बच्चों को घुमाते रहे.