बांदाः जनपद में एक अज्ञात अधेड़ की नहर में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
नहर में तैरता मिला अधेड़ का शव, पुलिस ने निकाला बाहर - man drown in canal in banda
यूपी के बांदा में शुक्रवार को नहर में एक अधेड़ व्यक्ति का शव तैरते मिला. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त था अधेड़
कमासिन थाना क्षेत्र में ओझा चौराहे पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने नहर में एक अधेड़ का शव तैरते हुए देखा. स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया.
शव को देखकर स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वह कई दिनों से इलाके में घूम रहा था. लोगों ने बताया कि अधेड़ को मिर्गी के दौड़े भी पड़ते थे. वह लोगों से मांग-मांगकर खाना खाता था. कई बार होटल के लोग भी उसे खाना दे देते थे.