बांदा:जिले में मामूली विवाद में एक दलित पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमलाकर घायल कर दिया. जिसके बाद पूरे मामले को लेकर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं एक हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर एक दलित से कुछ लोगों की कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज
मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के तेंदुरा गांव का है. जहां पर इसी गांव के रहने वाले रामचंद्र रैदास और राज बहादुर यादव के बीच रास्ते को लेकर कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद राजबहादुर यादव व उसके परिजनों ने अचानक लाठी-डंडों से रामचंद्र रैदास पर हमला कर दिया. वहीं हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल रामचंद्र रैदास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उसका प्राथमिक उपचार कराया. इसके बाद घायल थाने पहुंचा और उसने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि रास्ते को लेकर हुए विवाद में उसके ही मोहल्ले के रहने वाले राज बहादुर यादव व इसके परिवार के कुछ लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया.