उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डकैतों ने परिवार को बनाया बंधक, की लाखों लूट

बांदा में चोरी, डकैती की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार की आधी रात को एक घर में डकैतों ने हमला बोला. पीड़ितों का कहना है कि डकैतों ने घर में रखे जेवरात, नगदी समेत कपड़े भी उठाकर ले गए. साथ ही परिवार वालों के साथ मारपीट भी की. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मारपीट में घायल लोग.
मारपीट में घायल लोग.

By

Published : Feb 24, 2021, 7:54 PM IST

बांदाः जिले में आपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. जिन पर लगाम लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. जिले में हत्या, लूट, दुष्कर्म और अपहरण जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं. ऐसा ही मामला जिले में सामने आया है जहां पर आधी रात एक परिवार पर डकैतों ने हमला बोला. परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बनाकर घर में रखा नगदी, जेवर समेत पूरे सामान पर डकैती डाली. पीड़ितों के मुताबिक डकैत घर मे रखे कपड़े तक उठा ले गए. वहीं डकैत घर के एक बच्चे के अपहरण करने की भी फिराक में थे, लेकिन गनीमत रही कि बच्चा घर में मौजूद नहीं था. फिलहाल सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और डकैतों की तलाश में जुट गई. जानकारी मिलने पर चित्रकूट मंडल के आईजी भी अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने पीड़ित लोगों का हाल जानने के साथ ही उनसे घटना की जानकारी ली.

बांदा में डकैती.

मरका थाना क्षेत्र में डकैती की वारदात

पूरा मामला मरका थाना क्षेत्र के कुसुमीहन गांव के मऊ मजरे का है. यहां के रहने वाले संतोष गौतम के घर में बीती रात डकैतों ने धावा बोला. पीड़ितों ने बताया कि घर में 4 सदस्य थे और रात में अचानक उनके घर की छत से 7 डकैत घर के अंदर दाखिल हुए. डकैतों ने घर के सभी सदस्यों को लोहे की रॉड, डंडों, बंदूक और तमंचों की बेतों से मारना शुरू कर दिया. इससे घर के 3 सदस्य गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. पीड़ितों का कहना है कि मारपीट करने के साथ ही नकाबपोश डकैत घर में रखे 4 लाख रुपये समेत लाखों के गहने और कीमती सामान समेत घर में रखे कपड़े समेत मोबाइल तक उठा ले गए.

मारपीट और लूटपाट की मिली थी पुलिस को सूचना

पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चौहान ने बताया कि आज थाना मरका में सुबह यह सूचना पुलिस को मिली की कि थाना क्षेत्र के कुसुमीहन गांव के मऊ मजरे में रहने वाले संतोष गौतम के घर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की गई है. साथ में ही लूटपाट की भी जानकारी दी गई है. इस संबंध में जानकारी मिलने पर मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल इस मामले में परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है. और जैसी तहरीर मिलेगी आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details