बांदाः मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी से सांसद रहे व डकैत ददुआ के छोटे भाई व कांग्रेस नेता बालकुमार पटेल पर कुछ लोगों ने पैसे के लेनदेन में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए बांदा के थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि बालकुमार पटेल ने बालू व्यवसाय में पार्टनरशिप के नाम पर उनसे 65 लाख रुपये ले लिए और अब वापस नहीं कर रहे हैं. पैसे मांगने पर धमकियां दे रहे हैं.
बालू खदान के पट्टे के नाम पर 65 लाख रुपये हड़पने का आरोप
बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के स्वराज कॉलोनी के रहने वाले ठेकेदार रमाकांत त्रिपाठी व उनके साथी ठेकेदार सत्येंद्र शुक्ला, रुद्रप्रकाश व योगेश पाण्डे ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मिर्जापुर के पूर्व सांसद व डकैत ददुवा के भाई बालकुमार पटेल पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया. ठेकेदारों ने कहा कि बालकुमार पटेल ने नरैनी कोतवाली क्षेत्र में मानपुर बालू की खदान में पार्टनरशिप के नाम पर 17 दिसंबर 2017 से लेकर 28 मई 2018 के बीच 65 लाख रुपये उनसे लिए. बालकुमार पटेल के अलग-अलग बैंक खातों में 21 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेजें. वहीं 44 लाख रुपये उन्होंने नगद पार्टनरशिप के नाम पर बालकुमार को दिए थे.