बांदा:जिले में मामूली विवाद में दबंगों ने एक घर में घुसकर एक परिवार को जमकर पीटा, जिसमें परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन आरोप है की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
घर में घुसकर परिवार को दबंगों ने पीटा, पीड़ितों ने SP से लगाई गुहार - crime news
मामूली विवाद में दबंगों ने एक घर में घुसकर एक परिवार को जमकर पीटा, जिसमें परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मारपीट का यह पूरा मामला बबेरू थाना क्षेत्र के हरदौली गांव का है. यहां घर के बाहर काम कर रहे इदरीश नाम के अधेड़ से उसके पड़ोसी का विवाद हो गया. इसके बाद करीब आधा दर्जन दबंगों के साथ पड़ोसी इदरीश के घर में घुस आया और लाठी-डंडों से परिवार पर हमला कर दिया. जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग वहां से निकल गए.
घायलों का आरोप है जब उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक ने न्याय की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने कार्रवाई किए जाने की बात कही है.