बांदा : होली के त्योहार और लोकसभा चुनाव को देखते हुए बांदा में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की . डीएम और एसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला. इन जवानों ने गस्त की साथ ही आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की . सैकड़ों की संख्या में फ्लैग मार्च कर रहे जवानों में चर्चा का विषय बनी रही .
होली के त्योहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - crpf and local police
होली के त्योहार और लोकसभा चुनाव को देखते हुए बांदा में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. शहर की मुख्य सड़कों , बाजारों और मुख्य चौराहों से होते हुए लगभग 20 किलोमीटर का फ्लैग मार्च किया. साथ ही स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की .
सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
सीओ सिटी राजीव प्रताप ने बताया कि आगामी होली के त्यौहार और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर की शांति व्यवस्था को सही रखने के लिए यह रूट मार्च किया गया है. जिसमें लगभग 20 किलोमीटर रूट मार्च किया गया है. लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. शहर के सभी थाने और चौकियों कि पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ कमांडेंट की अगुवाई में सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर यह फ्लैग मार्च निकाला है.