बांदा:जिले के एक युवक और युवती को अपनी कौम से बाहर जाकर अपना घर बसाना महंगा पड़ गया. दोनों मुंबई में ऑनर किलिंग का शिकार हो गए. युवती के परिजनों ने दोनों को धोखे से मुंबई बुलाया. इसके बाद पहले युवक को मौत के घाट उतार दिया और फिर युवती की भी जान ले ली. जिस दिन युवक की हत्या की गई, उस दिन उसके परिवार के लोग सोमवार को बांदा के एसपी ऑफिस भी पहुंचे थे. उन्होंने युवती द्वारा हत्या करवाने का आरोप लगाया था. उन्हें शंका थी कि युवती अपने साथ युवक को मुंबई लेकर गई और फिर उसकी हत्या करवा दी. लेकिन, बाद में पता चला कि युवती की भी उसके परिवार के लोगों ने हत्या कर दी.
बता दें कि चिल्ला थाना कस्बे के रहने वाले करण चौरसिया का चिल्ला थाना क्षेत्र के सादी मदनपुर गांव की रहने वाली गुलनाज से प्रेम संबंध था. दोनों लोग शादी करना चाहते थे. करण ने तो अपने परिवार के लोगों को समझा लिया था. लेकिन, गुलनाज के परिजनों को यह बात मंजूर नहीं थी. लेकिन, दोनों ने एक-दूसरे के होने की कसम खा रखी थी. दोनों ने एक साल पहले कोर्ट मैरिज कर ली और एक साथ चिल्ला कस्बे में रहने लगे.
सूत्र बताते हैं कि गुलनाज इस बात से हमेशा डरी सहमी भी रहती थी कि कहीं उसके परिवार के लोग कोई अनहोनी इनके साथ न कर दें. पता यह भी चला है कि गुलनाज के परिवार के लोग मुंबई में रहकर ही कोई धंधा करते हैं और उनका अपने गांव आना-जाना अक्सर रहता था. गुलनाज भी उनके साथ आती-जाती रहती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात चिल्ला कस्बे के रहने वाले करण से हुई थी और दोनों में प्रेम हो गया था.