उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चारपाई पर सोते समय गोली मारकर वृद्ध की हत्या, परिजन बोले- किसी से नहीं है कोई रंजिश - बांदा हत्या

बांदा में घर में सोते समय गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या (Banda old Man murder) कर दी गई. पुलिस वारदात से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 10:05 PM IST

बांदा में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई.

बांदा :जिले में बुधवार की रात चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुरुवार की सुबह बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए. परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वहीं वारदात के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द की आरोपी गिरफ्त में होंगे.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देर रात मारी गई गोली :पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव की है. गांव के रहने वाले 75 वर्षीय सीताराम बुधवार की रात चारपाई पर सो रहे थे. पास में ही उनकी पत्नी और भतीजा भी सोए हुए थे. देर रात किसी ने गोली मारकर सीताराम की हत्या कर दी. पास में सो रहे परिजनों को गोली चलने की आवाज भी नहीं सुनाई दी. गुरुवार की सुबह बुजुर्ग का खून से लथपथ शव मिला. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

हत्या की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है.
वारदात के बाद से परिवार के लोग गमगीन हैं.

घटना की जांच में जुटी पुलिस :डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं परिवार ने किसी से भी रंजिश होने से इंकार किया है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है. वारदात के बाद से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें :Muzaffarnagar में पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेत कर हत्या

दहेज में कार न मिलने पर विवाहिता को जलाकर मार डाला था, सास-ससुर और पति को आठ साल की जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details