बांदा :जिले में 29 मई को एक बैंक में लूट के प्रयास में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस पूरे मामले में पहले भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. मामले में एक बदमाश अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव के पास का है. इलाके में एक सुनसान जगह पर शकील नाम के बदमाश के होने की जानकारी पुलिस को मिली थी.इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बदमाश को पुलिस ने सरेंडर करने के लिए बोला तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में शकील के पैर में गोली लग गई. इससे बदमाश वहीं पर गिर गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया. बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.