उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में दलित महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, आटा-चक्की पर मिली लाश - दलित महिला से गैंगरेप

बादां में एक दलित महिला का शव आटा-चक्की की दुकान में मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों पर गैंगरेप के बाद हत्या (Gangrape and Murder) करने का आरोप लगाया है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 7:31 AM IST

Updated : Nov 2, 2023, 9:26 AM IST

बांदाःउत्तर प्रदेश के बांदा में बुधवार को एक दलित महिला के साथ गैंगरेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. गांव के ही आटा-चक्की पर महिला का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के क्षत विछत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया. वहीं, मृतका के परिजनों गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.

आटा-चक्की के मालिक ने बताया
पूरा मामला जनपद के गिरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां मंगलवार को एक 40 वर्षीय महिला का क्षत-विछत शव गांव के ही राजकुमार के आटा-चक्की के कमरे के अंदर मिला था. महिला का शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस मामले में राजकुमार ने पुलिस को बताया कि आटा-चक्की चलने के दौरान महिला की साड़ी पट्टे में फंस गई थी. इस वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने राजकुमार शुक्ला, बउवा शुक्ला और रामकृष्ण शुक्ला को आरोपी बनाया है.

परिजनों ने बताया
वहीं, दूसरी ओर मृतक महिला की बेटी ने बताया कि जब वह आटा चक्की पर पहुंची तो दरवाजा बाहर से बंद था. उसके चिल्लाने के बाद भी आरपियों ने उसे नहीं छोड़ा. जब वह अंदर पहुंची तो उसकी मां का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था. उसने बताया कि उसकी मां को घर से बुलाया गया था. यहां 5 से 6 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी. सभी लोग शराब के नशे में धुत थे. इस घटना के बाद महिला के परिजनों और ग्रामीणों के साथ दलित संगठनों में काफी आक्रोश है.

पुलिस के अनुसार आटा-चक्की में फंसकर हुई मौत
इस पूरे मामले में सीओ नितिन कुमार ने बताया कि गांव निवासी एक महिला गांव के ही एक आटा-चक्की की दुकान में काम करती थी. साफ-सफाई के दौरान महिला आटा-चक्की के पट्टों में फंस गई. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकार साक्ष्य एकत्रित किया गया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है. हालांकि पुलिस परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Mirzapur Gang Rape: रॉन्ग नंबर से युवती की हुई दोस्ती, युवक ने दोस्तों के साथ किया गैंगरेप

यह भी पढ़ें- शोहदे से परेशान युवती के साथ दरोगा ने साथियों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, आरोपी निलंबित

Last Updated : Nov 2, 2023, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details