उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Banda News: तालाब के गहरे पानी में नहाने के दौरान डूबे सगे भाई-बहन, दोनों की मौत - तालाब में डूबने से बच्चों की मौत

बांदा में ननिहाल घूमने आए दो बच्चों की तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत (Children Died Due to Drowning in Pond) हो गई. सगे भाई-बहन की मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 10:21 AM IST

सीओ आरके सिंह ने बताया.

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ननिहाल आए भाई और बहन तालाब में नहाने के दौरान डूब गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. दो बच्चों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बगेहटा गांव का है. यहां गांव निवासी विनोद ने बताया कि अमृता (10) और प्रिंस (8) गांव पल्हरी निवासी मान सिंह के पुत्र हैं. दोनों अपने गांव से ननिहाल बगेहटा घूमने आए थे. सोमवार की शाम दोनो पास के ही तालाब में महमुलिया विसर्जित के बाद नहाने चले गए. जहां गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए. इस दौरान एक छोटी बच्ची ने देखकर मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजन तालाब से दोनो को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर पहुंच गए. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दो सगे भाई बहनों की लोगों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

दो बच्चों की मौत की सूचना पर सीओ आरके सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए. सीओ ने बताया कि ग्रामीण गांव के बाहर तालाब में महमुलिया विसर्जित करने गए थे. जहां दोनों बच्चे भी पहुंचकर नहाने लगे थे. इसी दौरान डूबने से दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.


यह भी पढ़ें- तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें- श्रावस्ती: तालाब में डूबने से मौत दो बच्चियों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details