बांदाःजनपद के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक पंचायत भवन में ग्राम विकास अधिकारी से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. यहां के पंचायत भवन में मजदूरी का पैसा लेने गई एक महिला और उसके पति से ग्राम विकास अधिकारी से विवाद हो गया. इस विवाद के बाद पति-पत्नी ने मिलकर अधिकारी को जमीन पर गिराकर चप्पलों से पीटा. इस मामले में अधिकारी ने थाने में ग्राम प्रधान और पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम विकास अधिकारी के पास गांव निवासी एक महिला रेखा और उसका पति गणेश मजदूरी का पैसा मांगने गए थे. इसी दौरान पैसे को लेकर ग्राम विकास अधकारी का दोनों से विवाद हो गया. विवाद को बीच पति-पत्नी ने मिलकर अधिकारी को जमीन पर पटक दिया. इसके बाद अधिकारी की चप्पलों से पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ देखती रही. किसी ने छुड़ाने की कोशिश भी नहीं की. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पति अधिकारी का पैर पकड़ा है और पत्नी चप्पलों से पिटाई कर रही है. इस मामले में पीड़ित अधिकारी ने ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार समेत पति-पत्नी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.