उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में खेत की रखवाली कर रहे युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या - बांदा की क्राइम न्यूज

बांदा में खेत की रखवाली कर रहे युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 20, 2023, 10:22 PM IST

बांदाः जिले में बुधवार को धान के खेत की रखवाली करने गए एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक युवक का अपने गांव के ही रहने वाले एक युवक से खेत में बकरियां चराने को लेकर झगड़ा हो गया था. बात इतनी बढ़ गई कि उक्त युवक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

सीओ आरके सिंह ने दी यह जानकारी.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के चौसढ़ गांव से बुधवार देर रात सामने आया. यहां रहने वाला ब्रजमोहन कुशवाहा (38) बुधवार की रात लगभग 11 बजे अपने खेत में धान की रखवाली करने गया था. गांव के ही गुड्डू खान ने अपने चार साथियों के साथ ब्रजमोहन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इससे ब्रजमोहन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर ब्रजमोहन का छोटा भाई शिवमोहन अपने साथ पड़ोसियों को लेकर घटनास्थल पहुंचा तो वहां ब्रजमोहन लहुलुहान हालत में मृत मिला.

मृतक के परिजनों के मुताबिक बुधवार को दिन में गुड्डू खान के भतीजे सनी खान ने अपनी बकरियां ब्रजमोहन के खेत में छोड़ दी थी. इसको लेकर ब्रजमोहन और सनी के बीच झगड़ा हो गया था. रात में गुड्डू ने यह वारदात अंजाम दे दी. मृतक के भाई शिवमोहन ने आरोपी गुड्डू खान समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ आरके सिंह ने बताया कि बृजमोहन नाम के युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इस पर एक नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही हत्यारों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढे़ंः ज्योति मौर्या के शिक्षिका से समीक्षा अधिकारी बनने पर आलोक मौर्या ने पूरे स्कूल में बांटी थी मिठाई

ये भी पढ़ेंः ज्योति मौर्या की तरह अध्यापिका बनते ही बीवी ने छोड़ा पति का साथ, दारोगा से आशिकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details