बांदा: नाबालिग बच्चों से यौन शोषण कर पॉर्नोग्राफी के संगीन मामले के आरोप में जेल में बंद चित्रकूट के सिंचाई विभाग के निलंबित जूनियर इंजीनियर राम भवन के मामले में सोमवार को फिर एक बार सीबीआई की टीम बांदा कोर्ट पहुंचेगी. जहां पर सीबीआई की तरफ से दाखिल किए गए दो प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी.
यौन शोषण मामला: सीबीआई के 2 प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट सुनाएगी फैसला - बांदा ताजा खबर
बच्चों का यौन शोषण कर पॉर्नोग्राफी करने के आरोपी जेई की रिमांड के लिए सीबीआई आज फिर बांदा कोर्ट पहुंचेगी. बता दें कि मामला सामने आने के बाद आरोपी जेई रामभवन को निलंबित कर दिया गया था. सीबीआई की तरफ से दाखिल किए गए दो प्रार्थना पत्रों पर कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुनाएगी.
इन दो प्रार्थना पत्रों में जहां सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर के वॉइस सैंपल की जांच की मांग को लेकर सीएफएसएल लैब दिल्ली ले जाने की मांग की है. तो वहीं दूसरे एप्लीकेशन में सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर की फिजियोलॉजिकल टेस्ट की मांग को लेकर दिल्ली एम्स ले जाने की मांग की है. जिस पर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
मामले से जुड़े कुछ और नए अपडेट आ सकते हैं सामने
वहीं जानकारी मिल रही है कि पॉर्नोग्राफी मामले से जुड़े कुछ और नए अपडेट भी आज सामने आ सकते हैं. जानकारी मिल रही है कि सीबीआई शायद इस मामले से जुड़े हुए कुछ और लोगों को कोर्ट में पेश कर सकती है. फिलहाल देखना होगा कि कोर्ट सीबीआई की तरफ से दाखिल किए गए दो प्रार्थना पत्रों पर अपना क्या फैसला सुनाती है. वहीं सीबीआई सोमवार क्या कुछ मामले से जुड़ा नया अपडेट कोर्ट के सामने रखती है.