बांदा:जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दंपति ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. दंपति की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.
पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास का है. बीती रात सर्वोदय नगर के रहने वाले राधेश्याम गुप्ता पत्नी राजकुमारी के साथ एक शादी समारोह में अतर्रा कस्बे गए थे. लौटते वक्त महुआ गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. कार चालक को भी पुलिस ने कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया.