उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हॉरर किलिंग: बांदा में प्रेमी युगल को कमरे में बंद कर जिंदा जलाया, मौत - हॉरर किलिंग

उत्तर प्रदेश के बांदा में बुधवार को प्रेमी-प्रेमिका को परिजनों द्वारा जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना में प्रेमी युगल की मौत हो गई. मामले में 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

प्रेमी-प्रेमिका की हत्या.
चित्रकूट आईजी.

By

Published : Aug 6, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 1:08 PM IST

बांदा: जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में परिजनों ने प्रेमी युगल पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर कमरे में बंद करके दोनों को जिंद जला दिया. प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमिका की अस्पातल में मौत हो गई. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का जायजा लिया. मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

प्रेमी-प्रेमिका की हत्या.

घटना मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत करछा गांव का है. गांव के एक युवक का युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती ने बुधवार को अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर पर बुलाया था. इसकी खबर युवती के परिजनों को हो गई. परिजनों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. आक्रोशित होकर परिजनों ने कमरा बंदकर प्रेमी युगल पर कुल्हाड़ी से वार किया और फिर आग लगा दी.

वारदात को अंजाम देकर परिजन मौके से फरार हो गए. आस-पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई. वहीं गंभीर स्थिति होने के चलते प्रेमिका को कानपुर रेफर किया गया था, लेकिन कानपुर पहुंचने से पहले युवती की मौत हो गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की और युवक-युवती के परिवार के 9 लोगों पर मामला दर्ज किया. साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आईजी चित्रकूट के. सत्यनारायण ने बताया कि परिजनों ने प्रेमी युगल को जिंदा जला दिया. दोनों घायलों की मौत हो चुकी है. मामले में 9 संदिग्धों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details