बांदाः जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध छात्र को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जानकारी के मुताबिक बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र केरल के तिरुपति खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौटा था. यहां पर उसे सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी. इस पर कोरोना की आशंका के आधार पर छात्र को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
आपको बता दें कि अंबेडकर जिले के रहने वाले छात्र प्रशांत, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है. उसे सर्दी, जुखाम और बुखार की शिकायत होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन बांदा ट्रामा सेंटर लेकर आया गया. यहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया और इसके बाद कोरोना वायरस की शंका के आधार पर यहां के चिकित्सकों ने उसे बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
कोरोना वायरस का संदिग्ध छात्र मेडिकल कॉलेज में भर्ती. इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: जूते चप्पल की दुकान में लगी भयानक आग
बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र प्रशांत अपने अन्य 27 छात्रों के साथ केरल के तिरुपति हॉकी खेल प्रतियोगिता में शामिल होने गया था. सभी के साथ वह 8 मार्च को वापस लौटा. तभी से उसे सर्दी खांसी और जुखाम के साथ बुखार की शिकायत थी. सेहत में सुधार न होने के चलते उसे गुरुवार देर शाम बांदा ट्रामा सेंटर में लेकर आया गया.
यहां पर छात्र को कोरोना के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं इस मामले में जिले का कोई भी अधिकारी या मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कैमरे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि ईटीवी भारत से फोन पर हुई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव से बातचीत में उन्होंने बताया कि छात्र को सर्दी, जुखाम और बुखार है. हमने एतिहाद के तौर पर उसे कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है.