उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपने गुंडों से छात्रों और शिक्षकों को पिटवा रही केन्द्र सरकार: अजय कुमार लल्लू - मोदी सरकार अपने ही गुंडों से छात्रों और शिक्षकों को पिटवा रही है

यूपी के बांदा में दो दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद का निधन हो गया था. मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू  शोकाकुल परिवार के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला.

ETV BHARAT
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला

By

Published : Jan 8, 2020, 2:03 PM IST

बांदा:जिले में मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व विधायक के निधन पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान वहां पर कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने जेएनयू मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार अपने गुंडों से ही छात्रों और शिक्षकों को पिटवा रही है. इसके अलावा उन्होंने अन्य कई मुद्दों पर वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना.

रामेश्वर प्रसाद जी इंदिरा गांधी जी के बेहद करीबी नेता थे
पत्रकारों से बात करते हुए अजय कुमार सिंह लल्लू ने बताया कि आज वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद जी के घर पहुंचे, जो कांग्रेस के लिए जीवन भर अपना योगदान देते रहे. रामेश्वर प्रसाद जी इंदिरा गांधी जी के बेहद करीबी नेता थे, जिन्होंने पार्टी के लिए बहुत काम किया है.

मोदी सरकार अपने ही गुंडों से छात्रों और शिक्षकों को पिटवा रही है
उन्होंने जेएनयू मामले में बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने ही गुंडों से छात्रों और शिक्षकों को पिटवा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीएए पर हुई हिंसा में 23 लोगों की गोली लगने से मौत हुई है और सैकड़ों लोग जेल में बंद हैं. जिस पर हम जांच की मांग कर रहे हैं, मगर सरकार पूरे मामले की न्यायिक जांच से पल्ला झाड़ रही है.

सरकार को यहां रह रहे लोगों से कोई मतलब नहीं है
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ सरकार देश के अंदर ही रह रहे आदिवासी तबके के लोगों को मुख्यधारा से नहीं जोड़ पा रही है. वहीं दूसरे देशों से लोगों को लाकर यहां पर बसाने की बात कह रही है जो गलत है. सरकार को यहां रह रहे लोगों से कोई मतलब नहीं है.

इसे भी पढ़ें-जेएनयू की हिंसा पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को देना होगा जवाब: अजय कुमार लल्लू

ABOUT THE AUTHOR

...view details