बांदा: जिले में अघोषित बिजली कटौती और पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से इन्होंने बिजली और पानी की समस्या का निस्तारण करने की मांग की है.
बांदा: बिजली और पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन - बांदा डीएम खबर
यूपी के बांदा में बिजली कटौती और पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही कांग्रेसियों ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव दीक्षित ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी का मौसम है. ऐसे में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. रात दिन बिजली आंख मिचौली करती है. जिसके चलते लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बिजली न होने के चलते जहां एक तरफ पानी की समस्या से लोग परेशान हैं, तो वहीं इस भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे बिलख रहे हैं. इसके अलावा ऐतिहासिक किले कालिंजर में भी पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते वहां आने वाले पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसलिए वहां पर भी पानी की व्यवस्था कराई जाए. साथ ही साथ शहर के एक रेलवे पुल की सड़क भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके अलावा लॉकडाउन के चलते लोगों का व्यापार बंद होने से लोग परेशान हैं. हमारी मांग है कि सभी प्रकार की बिजली के बिल चाहे वह घरेलू हो या व्यावसायिक सभी को जून तक माफ किया जाए. साथ ही साथ मंगलवार को जो फुटपाथ पर दुकानदार दुकानें लगा कर अपना पेट पालते थे. उनकी दुकानों को फिर से लगवाया जाए. इन्ही सब मांगो को लेकर आज हमने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है.