बांदा: कांग्रेस नेता आलोक कुमार की रिहाई की मांग - banda latest news
बांदा में कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर एससी-एसटी प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार की रिहाई के लिए आवाज उठाई. उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
कांग्रेस नेता आलोक कुमार को रिहा करने की मांग.
बांदा: कांग्रेस के एससी/एसटी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसियों का विरोध जारी है. शुक्रवार को बांदा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. कांग्रेसियों ने अपने नेता आलोक प्रसाद कुमार की रिहाई की मांग रखी है. कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वह सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.