उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: कांग्रेस नेता आलोक कुमार की रिहाई की मांग - banda latest news

बांदा में कांग्रेसियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर एससी-एसटी प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार की रिहाई के लिए आवाज उठाई. उन्होंने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.

banda news
कांग्रेस नेता आलोक कुमार को रिहा करने की मांग.

By

Published : Oct 16, 2020, 6:53 PM IST

बांदा: कांग्रेस के एससी/एसटी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसियों का विरोध जारी है. शुक्रवार को बांदा जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. कांग्रेसियों ने अपने नेता आलोक प्रसाद कुमार की रिहाई की मांग रखी है. कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वह सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

कांग्रेस नेता आलोक कुमार को रिहा करने की मांग.
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि योगी सरकार विपक्षियों पर अत्याचार कर रही है. 13 अक्टूबर को फर्जी मुकदमे के आधार पर उनके नेता आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके विरोध में पार्टी ज्ञापन दे रही है. कांग्रेसियों का कहना है कि अगर आलोक कुमार पर लगे फर्जी मुकदमों वापस लेकर रिहा नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details