बांदा :जिले में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को मतदान हुआ. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की. कहा कि मैंने यहां आकर मतदान किया है. इस कष्ट के साथ मतदान किया है कि चुनाव में मेरे परिवार के कई सदस्यों के नाम को साजिशन काट दिया गया. इसकी जांच होनी चाहिए. नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की स्थिति को लेकर कहा कि हम बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. प्रदेश में हम 2 मेयर की सीट जीतने जा रहे हैं. नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
बता दें कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी बांदा शहर के अलीगंज इलाके के रहने वाले हैं. उन्होंने शहर के महिला डिग्री कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया. परिवार के कई और सदस्य भी उनके साथ मतदान करने पहुंचे. मतदान करने के बाद इन्होंने कहा कि मैंने आज शहर के विकास के नाम पर व यहां की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने मत का प्रयोग किया है. बांदा शहर में कई तरह की समस्याएं हैं. इससे जनता परेशान है.