बांदा:परिवार नियोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक अनोखी पहल शुरू की गई है. जिसमें लोगों को अब कंडोम लेने के लिए मेडिकल स्टोर या दुकानों में न जाकर उन्हें अब फ्री में ही स्वास्थ्य केंद्रों से कंडोम मिल सकेंगे.
दरअसल, खास बात ये है कि लोगों को जहां कंडोम खरीदने में शर्म और असहजपन का सामना करना पड़ता था. ऐसे में स्वास्थ्य केंद्रों में कंडोम बॉक्स लगाए गए हैं. जिनसे लोग आसानी से फ्री में कंडोम प्राप्त कर सकते हैं. एक अच्छी बात यह भी है कि यह कंडोम बॉक्स ऐसी जगह पर लगाए गए हैं. जहां लोगों को आसानी से 24 घंटे कंडोम प्राप्त होने के साथ ही उन्हें गोपनीयता भी मिलेगी. कुल मिलाकर मेडिकल स्टोर या अन्य दुकानों से कंडोम खरीदने में जिन लोगों को संकोच लगता था. उनके लिए यह एक राहत देनेवाली खबर है. इसी क्रम में बांदा जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में कंडोम बॉक्स लगाए जा रहे हैं. जिनसे अब लोगों को आसानी से कंडोम मिल सकेगा.
जानकारी देते सीएमएस एस एन मिश्रा. जिले के जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत सभी 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कंडोम बॉक्स लगाए गए हैं. जिसमें कंडोम के पैकेट भरे गए हैं और इनको ऐसी जगह पर लगाया गया है जहां से लोगों को आसानी से कंडोम मिल सके व गोपनीयता भी बनी रहे. यहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोजाना बॉक्स को कंडोम से भर दिया जाता है और खाली होने पर उसमें पुनः कंडोम भर दिए जाते हैं. यह नई पहल उन लोगों के लिए अच्छी साबित हो रही है जो लोग कंडोम को खरीदने में शर्म महसूस करते हैं.
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर एस.एन. मिश्रा ने बताया कि पूरे विश्व में जनसंख्या का विस्फोट हो रहा है. खासकर भारत में तेजी से जनसंख्या वृद्धि हो रही है और ऐसे में जनसंख्या को नियंत्रण करना बहुत ही आवश्यक है इसके लिए कंडोम बहुत ही उपयोगी है. खासकर नए शादीशुदा जोड़ों के लिए यह एक सरल और अस्थाई उपाय हैं.
इसे भी पढ़ें-फ्लेवर्ड कंडोम हो सकता है जानलेवा, जानिए महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा मल्होत्रा की राय