उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: मंडलायुक्त ने गोशालाओं का किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के बांदा में गोशालाओं में हो रही गायों की मौत को लेकर मंडलायुक्त ने गोशालाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान कमियां पाए जाने पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द दुरस्त करने के निर्देश दिए.

etv bharat
मंडलायुक्त ने गोशालाओं का निरीक्षण किया.

By

Published : Jan 8, 2020, 2:47 PM IST

बांदा:जिले में लगातार गोशालाओं के अंदर हो रही गायों की मौतों को लेकर मंगलवार को चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त ने जिले की कुछ गोशालाओं का निरीक्षण किया. यहां पर उन्हें कई खामियां देखने को मिली, जिसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उन्हें जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

मंगलवार को चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी दीपक कुमार और जिलाधिकारी हीरालाल के साथ शहर से सटी मवई गोशाला पहुंचे, जहां पर उन्हें कई खामियां देखने को मिलीं. यहां एक तरफ गोशाला में बीमार गाय देखने को मिली, तो वहीं खाने-पीने की भी यहां समुचित व्यवस्था दिखाई नहीं दी.

मंडलायुक्त ने गोशालाओं का निरीक्षण किया.

साथ ही साथ ठंड से बचने के लिए इन गायों के लिए भी यहां मुकम्मल व्यवस्थाएं नहीं दिखी. इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान जिले भर के तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बांदा: पर्यावरण बचाने के लिए जिलाधिकारी की पहल बनी चर्चा का विषय

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि गोशालाओं से आ रही शिकायतों को लेकर उन्होंने गोशाला का निरीक्षण किया है. जहां पर उन्हें कई खामियां मिली हैं, जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. मंडलायुक्त ने कहा कि मंडल के सभी जिलों में जाकर गोशालाओं का निरीक्षण करेंगे और वहां की व्यवस्थाएं देखेंगे. जहां पर भी कमियां मिलेंगी उन्हें ठीक करने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details