बांदा: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं. इस बीच चित्रकूट धाम मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल के फॉलोअर के कोरोना पाये जाने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया. रविवार को 10 मई को आयी जांच रिपोर्ट में कमिश्नर के फॉलोअर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
जिसके बाद फॉलोअर के परिवार को क्वारंटीन कर दिया गया था. साथ ही फॉलोअर के परिवार समेत कमिशनर गौरव दयाल और उनके परिवार के लोगों का सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में सभी लोग कोरोना निगेटिव पाए गए. जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, सावधानी बरतते हुए कमिश्नर गौरव दयाल ने परिवार समेत खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.
कमिश्नर के कार्यालय और आवास को किया गया सैनिटाइज