उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: फाइलेरिया की दवा खाने से 2 महिला समेत कई बच्चों की हालत बिगड़ी

यूपी के बांदा जिले में फाइलेरिया से बचाव के लिए सामूहिक दवा सेवन अभियान के तहत खिलाई जाने वाली फाइलेरिया की दवा को खाने से दो महिलाएं और कई बच्चे बीमार हो गए. उन्हें इलाज के लिए बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे हुए बीमार

By

Published : Feb 18, 2020, 9:41 PM IST

बांदा:जनपद में फाइलेरिया से बचाव के लिए मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी सामूहिक दवा सेवन अभियान के तहत खिलाई जाने वाली फाइलेरिया की दवा को खाने से दो महिलाएं और आधे दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए. इन्हें बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे. उन्होंने सभी मरीजों का हाल जाना व इस दवा के माइनर साइड इफेक्ट होने की वजह से इनके बीमार हो जाने की बात कही.

फाइलेरिया की दवा खाने से बच्चे हुए बीमार

इस दवा का सेवन करने से बिगड़ी आधा दर्जन बच्चों की हालत
पूरा मामला शहर के काशीराम कॉलोनी का है, जहां पर यहां की एक आंगनबाड़ी के द्वारा सामूहिक दवा सेवन अभियान के तहत फाइलेरिया और एबेंडाजोल की दवा खिलाई गई. दवा का सेवन करने से दो महिलाएं और आधा दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार को हुई वह मौके पर पहुंचे और सभी का चेकअप किया. इसके बाद सभी पीडितों की स्थिति में सुधार आया.

ये भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश: बांदा जिले में ट्रक और बस के बीच टक्कर, 9 लोगों की मौत


मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के तहत एवेंडाजोल और फाइलेरिया की दवा लोगों को खिलाई जा रही है. ट्रामा सेंटर में एक शांति नाम की महिला भर्ती है, जिसको कुछ परेशानी है. मौके पर मेरे द्वारा जांच की गई, जिसके बाद उसकी हालत पहले से बहतर है.
-डॉक्टर संतोष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details