बांदा : जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं मृतक बच्चे के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अपनी हिरासत में लिया है.
मृतक के परिजनों के मुताबिक, बच्चे की हालत सामान्य थी और उसे हल्का बुखार था. लेकिन अस्पताल लाने के बाद जैसे ही डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया, उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के छावनी चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का है, जहां पर मटौंध थाना क्षेत्र के लल्लू अपने 4 वर्षीय बेटे को हल्का बुखार होने पर डॉ. राम अवतार के यहां लाए थे. यहां पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.