उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सराहनीय: पुलिसकर्मियों के साथ इस बच्चे ने मनाया अपना जन्मदिन - बांदा समाचार

बांदा जिले के एक डाक्टर दम्पति के बेटे ने अपना जन्मदिन पुलिसकर्मियों के बीच में मनाया. साथ ही उसने पॉकेट मनी से इकट्ठा किये गए पैसे उसने पुलिस फंड में जमा किए.

पुलिसकर्मियों के साथ इस बच्चे ने मनाया अपना जन्मदिन.
पुलिसकर्मियों के साथ इस बच्चे ने मनाया अपना जन्मदिन.

By

Published : Apr 21, 2020, 6:29 AM IST

बांदा:जिले में एक डाक्टर दम्पति के बेटे अक्षय ने अपने जन्मदिन को पुलिसकर्मियों के बीच में मनाया. साथ ही अपने द्वारा अपनी पॉकेट मनी से इकट्ठा किये गए पैसे उसने पुलिस फंड में जमा किए. बच्चे ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस को लेकर जहां लॉकडाउन और लोग अपने घरों में हैं. वहीं पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को अपनी जान की परवाह किये बिना अंजाम दे रहे हैं.

बच्चा पुलिसकर्मियों के साथ अपना जन्मदिन मनाना चाह रहा था. साथ ही अपने द्वारा इकट्ठा की गयी पॉकेट मनी भी इन्हें देना चाह रहा था, जो किसी न किसी रूप में इनके काम आ सके. बच्चे की इस सोच की हर कोई प्रसंशा कर रहा है.

अक्षय ने अपने जन्मदिन पर अपने पिता डाक्टर राहुल तिवारी से ये इच्छा जाहिर की उसे अपने जन्मदिन पर पुलिसकर्मियों को भी मिठाई खिलानी है. साथ ही उसने कुछ पैसे अपनी पॉकेट मनी से जोड़कर रखी है. उस पैसे को भी पुलिसकर्मियों को देना है.

अक्षय के पिता उसे लेकर शहर कोतवाली पहुंचे और पूरी बात कोतवाल दिनेश सिंह को बता. कोतवाल ने पूरी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को भी दी और फिर मौके पर डिप्टी एसपी आलोक मिश्रा भी पहुंचे. बच्चे ने सबको मिठाई खिलाई. साथ ही अपनी पॉकेट मनी में जोड़े 2285 रुपये भी पुलिस फंड में जमा किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details