बांदा:जिले में एक डाक्टर दम्पति के बेटे अक्षय ने अपने जन्मदिन को पुलिसकर्मियों के बीच में मनाया. साथ ही अपने द्वारा अपनी पॉकेट मनी से इकट्ठा किये गए पैसे उसने पुलिस फंड में जमा किए. बच्चे ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस को लेकर जहां लॉकडाउन और लोग अपने घरों में हैं. वहीं पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को अपनी जान की परवाह किये बिना अंजाम दे रहे हैं.
बच्चा पुलिसकर्मियों के साथ अपना जन्मदिन मनाना चाह रहा था. साथ ही अपने द्वारा इकट्ठा की गयी पॉकेट मनी भी इन्हें देना चाह रहा था, जो किसी न किसी रूप में इनके काम आ सके. बच्चे की इस सोच की हर कोई प्रसंशा कर रहा है.