बांदा:दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी समाज में कई कुरीतियां अभिशाप के रूप में है और इन कुरीतियों को खत्म किए जाने को लेकर सरकार व सामाजिक संगठनों के लोगों की ओर से प्रयास भी किए जा रहे हैं. लेकिन फिर भी आज यह प्रयास उतने सार्थक नहीं दिखाई दे रहे हैं, जितने की होनी चाहिए थे. ऐसे में बांदा के जिलाधिकारी ने कन्याओं के सशक्तिकरण को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की है. इस पहल के माध्यम से कन्या के जन्म को सशक्त बनाया जाएगा और इस अभियान का नाम जिलाधिकारी ने 'नवेली बुंदेली' रखा है. शुक्रवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इस अभियान की शुरुआत कर महिलाओं को सम्मानित करने का काम किया गया तो वहीं, शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी की जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया, जहां पर जिलाधिकारी ने केक काटकर कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया.
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से हुई अभियान की शुरुआत
बता दें कि रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में 'नवेली बुंदेली' अभियान की शुरुआत शुक्रवार को जिलाधिकारी ने की थी. इस कार्यक्रम में समाजिक संगठन के लोगों समेत पूरा प्रशासनिक अमला व स्थानीय लोग मौजूद रहे. जिलाधिकारी यहां पर कई कन्याओं की माताओं को सम्मानित करने का काम किए. साथ ही सरकार की ओर से जो कन्याओं के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन योजनाओं का सभी को लाभ मिले इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
इसे भी पढ़ें -नेताओं का चुनावी अभियान, युवा कवियों ने छेड़ी तान
जिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव