बांदा:जिले में यौन शोषण के आरोपित जेई रामभवन को जेल से रिमांड में लेकर सीबीआई की टीम रवाना हुई है. इससे पहले सीबीआई ने सीएमओ से मिलकर कोरोना संक्रमण से संबंधित सुरक्षा उपकरण लिए हैं. आरोपी की जेल में हुई जांच में वह कोरोना पोजटिव निकला था. सीबीआई को अदालत से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए गुरूवार सुबह 10 बजे से 30 नवम्बर की शाम 4 बजे तक के लिए रिमांड की अनुमति मिली है. बुधवार को बांदा एडीजे पंचम/ पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी की रिमांड का फैसला सुनाया था.
यौन शोषण मामला: आरोपी जेई रामभवन को रिमांड में लेकर सीबीआई टीम रवाना - आरोपी जेई रामभवन
आरोपी जेई रामभवन को रिमांड में लेकर सीबीआई टीम रवाना
13:24 November 26
बुधवार को बांदा एडीजे पंचम/ पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी की रिमांड का फैसला सुनाया था.
Last Updated : Nov 26, 2020, 2:23 PM IST