बांदा/चित्रकूट: चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोपी जेई रामभवन को गुरुवार को सीबीआई की टीम मंडल कारागार से अपने साथ ले गई. बता दें कि पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिक बच्चों के यौन शोषण कर वीडियो बनाकर पोर्नोग्राफी और डार्क वेब के जरिए वीडियो भेजने के आरोप में जेई रामभवन की बुधवार को सीबीआई को रिमांड दी थी. इससे पहले सीबीआई की टीम मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां पर टीम ने कोरोना से बचाव के उपकरण लिए.
एंबुलेंस से रामभवन को जेल से ले गई सीबीआई
बता दें कि बुधवार को पॉक्सो कोर्ट ने सिंचाई विभाग के निलंबित जूनियर इंजीनियर रामभवन की रिमांड सीबीआई को दी थी. कोर्ट ने 26 नवंबर सुबह 10:00 बजे से 30 नवंबर शाम 4:00 बजे तक सीबीआई को जूनियर इंजीनियर की रिमांड दी है. गुरुवार को सीबीआई की टीम सबसे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय पहुंची, जहां पर कोरोना से बचाव के उपकरण टीम ने लिए. कारण यह है कि आरोपी जूनियर इंजीनियर कोरोना से संक्रमित है.
वहीं सीबीआई की टीम इसके बाद मंडल कारागार पहुंची, जहां पर तीन गाड़ियों के काफिले के साथ आरोपी को ले जाया गया, जहां एंबुलेंस में रामभवन को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठाया गया. वहीं सीबीआई की टीम अपनी गाड़ी से व साथ में चित्रकूट पुलिस की भी एक गाड़ी यहां से निकली.