उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेपकांड: ट्रक के क्लीनर के घर पहुंची सीबीआई की टीम, परिवार से की पूछताछ

उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में जांच के लिए सीबीआई की टीम रविवार को ट्रक के खलासी के घर पहुंची. सीबीआई की टीम ने यहां छानबीन की और परिवार वालों से पूछताछ की.

उन्नाव रेपकांड.

By

Published : Aug 5, 2019, 7:05 AM IST

बांदा : उन्नाव के चर्चित रेप पीड़िता एक्सीडेंट जांच के मामले में रविवार को सीबीआई की टीम बांदा पहुंची. यहां सीबीआई की टीम ने ट्रक के क्लीनर (खलासी) के घर पहुंच कर लगभग 3 घंटे छानबीन की और दस्तावेज खंगाले. सीबीआई ने परिवार वालों से पूछताछ की और साथ ही खलासी के पिता को 2 पन्नों की एक जांच रिपोर्ट भी सौंपी.

सीबीआई की टीम ने खलासी के परिवार वालों से पूछताछ की.

सीबीआई ने 3 घंटे तक खंगाले दस्तावेज

  • उन्नाव की पीड़िता की कार में जिस ट्रक से टक्कर हुई थी, उस ट्रक का खलासी बांदा के पैलानी का रहने वाला है.
  • रविवार की सुबह सीबीआई की टीम ट्रक के खलासी के घर पहुंची.
  • सीबीआई ने लगभग 3 घंटे तक घर की छानबीन की और परिवार वालों से पूछताछ की.
  • सीबीआई की टीम इसके बाद पैलानी थाने पहुंची, जहां खलासी के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी ली.
  • सीबीआई टीम जिलापंचायत के तहबाजारी के ठेकेदार वीरेंद्र सिंह से मिली और बांदा से मोरंग लेने आए ट्रक से संबंधित जानकारी हासिल की.
  • बताया जा रहा है कि घटना के एक दिन पहले ट्रक यही मोरंग के डंप से बालू लादकर गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details