बांदाः सीएम योगी रविवार को तिंदवारी कस्बे के कान्हा पशु आश्रय केंद्र पहुंचे, जहां गोशाला में की गई तात्कालिक व्यवस्था से सीएम खासा नाराज भी दिखे. जिसके बाद सीएम योगी बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचे, जहां पर अधिकारियों के साथ उन्होंने चित्रकूट मंडल की समीक्षा बैठक की.
तिंदवारी कस्बे के कान्हा पशु आश्रय केंद्र में मुख्यमंत्री ने लगभग एक मिनट तक गाय के बछड़ों को गुड़ खिलाने का प्रयास किया, लेकिन गाय के बछड़ों ने गुड़ नहीं खाया. वहीं उनके साथ मौजूद अधिकारी अपनी लीपापोती को छुपाने के लिए चने और सब्जियां लेकर पहुंचे लेकिन वह भी बछड़ों ने नहीं खाया. इस पर सीएम योगी ने कहा कि 'जब कभी इनको कुछ खिलाया गया होगा, तभी तो ये खाएंगे'.