बांदाः जिले में गुरुवार को यमुना नदी में हुए नाव हादसे में लापता हुए 17 लोगों के बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. गोताखोर लगातार यमुना में शवों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस के साथ ही रेस्क्यू टीमें जुटीं हुईं हैं. शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान राहत और बचाव के कार्य की प्रगति देखने के लिए बांदा पहुंचे.
उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने हादसे के तीन मृतकों के परिवारों से भी मुलाकात की. साथ ही लापता लोगों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि मृतकों को चार लाख रुपए का मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा. यदि कोई शव नहीं बरामद होगा तो उसे भी आगे चलकर चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां अधूरा पड़ा पुल 2023 तक बनवाया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति न हो.