उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: खाद की समस्या को लेकर धरने पर बैठे बुंदेलखंड किसान यूनियन के लोग - बांदा में यूरिया की कमी

यूपी के बांदा जिले में बुंदेलखंड किसान यूनियन के लोगों ने भी खाद की समस्या को दूर किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही खाद की किल्लत को लेकर संबंधित अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इन पर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की. बता दें कि जिले में इस समय खाद की भारी किल्लत है.

यूरिया के लिए प्रदर्शन करते बुंदेलखंड किसान यूनियन के सदस्य
यूरिया के लिए प्रदर्शन करते बुंदेलखंड किसान यूनियन के सदस्य

By

Published : Sep 12, 2020, 7:08 PM IST

बांदाः जिले में इस समय खाद की भारी किल्लत है. जिसको लेकर आए दिन किसान सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की समस्या को लेकर कई संगठन भी आगे आकर रोजाना शासन प्रशासन से खाद की कमी को पूरा किए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में बुंदेलखंड किसान यूनियन के लोगों ने भी खाद की समस्या को दूर किए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही खाद की किल्लत को लेकर संबंधित अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इन पर कार्रवाई किए जाने की भी मांग की.

बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक लाट तिराहे पर आज बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले किसान खाद की समस्या को दूर किए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे. इन्होंने जहां एक तरफ खाद की आपूर्ति की जाने की मांग की तो वहीं खाद को लेकर संबंधित अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. साथ ही उन पर कार्रवाई किेए जाने की प्रशासन से मांग की.

बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि लोगों ने बांदा शहर और जिले की सभी तहसीलों में खाद की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया है. क्योंकि पूरे जिले में धान की फसलें बर्बाद हो रही हैं और खाद न मिलने के चलते किसान परेशान हो रहे हैं. जिले की सरकारी खाद खरीद केंद्रों में खाद उपलब्धता नहीं है. जिससे किसान परेशान हैं और जिले के खाद के जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. इसलिए मजबूरन आज धरना प्रदर्शन करना पड़ा है. हमारी मांग है कि किसानों को तुरंत खाद की उपलब्धता कराई जाए और जो भी लोग इसमें कालाबाजारी कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details