बांदाः उत्तर प्रदेश में अपनी ईमानदारी छवि के लिए पूर्ज डीजीपी सुलखान सिंह को जाना जाता है. वह यूपी के तेज तर्रार और तेजी से एक्शन लेने वाले पुलिस अधिकारियों के रूप में जाने जाते रहे हैं. मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बांदा में उन्होंने अपनी राजनैतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने के उद्देश्य से उन्होंने "बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी" का गठन किया है और इसका जल्द ही वह रजिस्ट्रेशन भी करवाएंगे.
मीडिया से बात करते हुए पूर्ज डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 7 और मध्य प्रदेश के 8 जिलों को मिलाकर एक अलग राज्य बुंदेलखंड बनाने की उनकी मांग है. बुंदेलखंड राज्य में कुल 15 जिले होंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की ओर ध्यान नहीं दे रही हैं. जिसकी वजह से बुंदेलखंड में बहुत सारी समस्या बनी हुई हैं.