बांदा:जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक अधेड़ को दबंगों ने पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया और उसके बाद उसे आग के हवाले कर दिया. जानकारी मिलने पर उसके परिजन उसे बांदा ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. यहां पर उसकी मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
खेत में सिंचाई कर रहे अधेड़ की हत्या
यह पूरा मामला बदौसा थाना क्षेत्र के पौहार गांव का है, जहां पर देर शाम उमादत्त खेत में सिंचाई कर रहा था. वहीं नजदीक एक ट्यूबवेल में वह आग जलाकर बैठा था, तभी गांव के ही रहने वाले आनंद, लालजी और प्रधान पति ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया .