बांदाः बिसंडा थाना कस्बे में करंट की चपेट में आ जाने से सगे भाई-बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक एक खेत में लगे ट्यूबेल में अवैध रूप से चोरी कर बिजली का तार ले जाया गया था. तार में कट था और दोनों बच्चे बारिश के चलते उसकी चपेट में आ गए, जिससे मौत हो गई.
घटना बिसंडा थाना कस्बे की है, जहां के रहने वाले कल्लू नाम के व्यक्ति के दो बच्चे अर्चना और अनुज अपने पिता को खाना देने खेत में गए थे. इसी दौरान बच्चे रोशन नाम के व्यक्ति के ट्यूबवेल के बगल से गुजरे, जहां पर अवैध रूप से लगाई गई बिजली की लाइन में कट था. इसके चलते वहां पर करंट फैला हुआ था और दोनों बच्चों की करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई.