उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदाः तालाब में डूबने से मासूम भाई-बहन की मौत

यूपी के बांदा जिले में तालाब में नहाने गए भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

BANDA NEWS
कोतवाली बबेरू बांदा

By

Published : May 10, 2020, 10:20 PM IST

बांदाः जिले में रविवार को तालाब में नहाने गए भाई-बहन गहरे पानी में डूब गए. दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. भाई-बहन की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना बबेरू कोतवाली क्षेत्र के घसिया तालाब की है. रविवार की दोपहर बिसंडा थाना क्षेत्र के पल्हरी गांव के रहने वाले बाबूराम के बच्चे अपने ननिहाल बबेरू आये थे. दोनों बच्चे खुशी और दीपक जिनकी उम्र कमशः 5 और 7 साल की थी. दोनों तालाब में नहाने के लिए गए और डूब गए. जब गांव की महिलाओं ने इन्हें देखा तो, इन्हें बचाने के लिए दौड़ी और इन दोनों को पानी से बाहर निकाला.

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि खुशी और दीपक नाम के दो बच्चे अपनी ननिहाल बबेरू आए थे. आज इनकी तालाब में डूबकर मौत हो गई है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details