उफनती नदी में डगमगाई नौका, फिर हो गया हादसा :
रेस्क्यू करके नदी से सकुशल निकाले गए एक व्यक्ति राम प्रतीक ने बताया कि लोग नाव में बैठकर फतेहपुर से असोथर घाट की तरफ जा रहे थे. पानी का बहाव तेज था और तेज हवा भी चल रही थी. इसलिए नदी की बीच धारा में पहुंचने पर नाव डगमगाने लगी. ऐसी स्थिति में नाव में बैठे सभी लोग घबड़ा गए और वापस बांदा की तरफ जाने के लिए नाव मोड़ ली. तभी नाव पलट गई और सभी लोग नदी में डूब गए.
रेस्क्यू कार्य जारी :
नदी में डूबने वालों में अभी सिर्फ 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं. नदी में डूबे अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है. घटना स्थल पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त नाव फतेहपुर जिले के अशोक नहर इलाके से बांदा की तरफ जा रही थी. तभी नदी के तेज बहाव में नाव पलट गई और सभी यात्री डूब गए.