उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यमुना नदी में 40 लोगों से भरी नाव डूबी, 4 की मौत - Boat sinks in Yamuna river

बांदा में 50 लोगों से भरी नाव नदी में डूबी
बांदा में 50 लोगों से भरी नाव नदी में डूबी

By

Published : Aug 11, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 11:42 AM IST

17:49 August 11

बांदा : जिले में एक नाव यमुना नदी में डूब गई. नाव में 40 लोग सवार थे. नाव में सवार सभी लोग यमुना नदी से होकर कौहन और यशोथर जा रहे थे. नाव अचानक तेज बहाव के भंवर में फंसकर डूब गई, घटना मरका थाना क्षेत्र की है. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय गोताखोर बचाव कार्य में लगे हैं. मरका थाना इंचार्ज के मुताबिक नदी से 4 शव बाहर निकाले गए हैं. दुर्घटना के बाद नदी से 15 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है, जबकि लगभग 17 लोगो अभी लापता हैं. स्थानीय निवासी सुरेश ने बताया कि नाव में उसके दो रिश्तेदार राजू और दीपक सवार थे. दुर्घटना में राजू और दीपक की मौत हो गई है. मृतक फतेहपुर जिले के असोथर इलाके के लक्ष्मण पुरवा गांव के रहने वाले थे, वह रक्षाबंधन के त्योहार पर बांदा आ रहे थे.

यमुना नदी में नाव डूबी

उफनती नदी में डगमगाई नौका, फिर हो गया हादसा :
रेस्क्यू करके नदी से सकुशल निकाले गए एक व्यक्ति राम प्रतीक ने बताया कि लोग नाव में बैठकर फतेहपुर से असोथर घाट की तरफ जा रहे थे. पानी का बहाव तेज था और तेज हवा भी चल रही थी. इसलिए नदी की बीच धारा में पहुंचने पर नाव डगमगाने लगी. ऐसी स्थिति में नाव में बैठे सभी लोग घबड़ा गए और वापस बांदा की तरफ जाने के लिए नाव मोड़ ली. तभी नाव पलट गई और सभी लोग नदी में डूब गए.

रेस्क्यू कार्य जारी :
नदी में डूबने वालों में अभी सिर्फ 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं. नदी में डूबे अन्य लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू कार्य जारी है. घटना स्थल पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है. मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त नाव फतेहपुर जिले के अशोक नहर इलाके से बांदा की तरफ जा रही थी. तभी नदी के तेज बहाव में नाव पलट गई और सभी यात्री डूब गए.

जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कुछ लोग नाव में सवार होकर यमुना नदी से फतेहपुर की तरफ जा रहे थे. तभी बीच नदी में तेज लहरों के चलते नाव डूब गई है. जिसमें 2 महिलाओं का एक बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है. घटना में 17 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं, 15 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. राहत और बचाव कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें भी जल्द पहुंच रही हैं.

16:36 August 11

सीएम योगी ने जताया दुख :

नाव दुर्घटना की जानकारी होने पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और NDRF व SDRF की टीम को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं

इसे भी पढे़ं-यमुना नदी में पलटी नाव: रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, अब तक 4 की मौत

Last Updated : Aug 12, 2022, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details