बांदा: जिले में बीजेपी कार्यकर्ता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या से पहले उसने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों द्वारा प्रताड़ित करने और धमकाने की बात लिखी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
बीजेपी नेता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- पत्नी को शव न छूने दिया जाए
बांदा में शनिवार को एक स्थानीय बीजेपी नेता ने खुदकुशी कर ली.आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर उसने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने आत्महत्या करने की वजह का जिक्र किया है.
क्या है पूरा मामला
- बांदा के नरैनी कस्बे का रहने वाला सौरभ चौरसिया उर्फ बउआ, बीजेपी कार्यकर्ता और हिंदू युवा वाहिनी का जिला उपाध्यक्ष था.
- शनिवार को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
- मरने से पहले फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा.
- पोस्ट देखकर उसके दोस्त घर पहुंचे, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था.
सुसाइड नोट में क्या लिखा है
- पोस्ट में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को संबोधित किया गया है.
- पत्नी और ससुराली जनों पर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
- तंग आकर आत्महत्या करने का फैसला किया.
- पत्नी और बहनोई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
- मरने के बाद शव को उसकी पत्नी को न छूने देने की अपील भी की है.
पुलिस मृतक के सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट की जांच कर रही है, साथ ही परिजनों से भी बात की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-कुलदीप गुप्ता, सीओ