बांदा:जिले में भाजपा नेता श्वेता सिंह गौर की मौत से पहले के वीडियो सामने आए हैं. इनमें से एक में गाली देने पर वह पति दीपक सिंह को थप्पड़ मारती दिखायी दीं. यह कब हुआ ये साफ नहीं है.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो श्वेता सिंह गौर की मौत के एक-दो दिन पहले का है. जिला पंचायत सदस्य और भाजपा की महिला मोर्चा की महामंत्री श्वेता सिंह गौर का बुधवार को फंदे से लटकता हुआ शव मिला था. सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि श्वेता सिंह गौर और दीपक किसी बात पर झगड़ रहे हैं.
श्वेता ने पति से कहा कि- मुझसे दूर रहके बात करो. इस पर पति दीपक ने कहा कि तुझे कौन छू रहा है. चल हट...और दीपक कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल करता है. इसके बाद वह पति को थप्पड़ मार देती है. श्वेता सिंह गौर ने कहा- मुझे एक भी अपशब्द कहा, तो इसी तरह से थप्पड़ मारूंगी. फिर पति ने भी गुस्से में कहा कि तुमने थप्पड़ मारा.