उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Dec 12, 2020, 2:03 PM IST

ETV Bharat / state

बांदा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

यूपी के बांदा जिले में ओवरटेक करने के चलते ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बांदा में सड़क हादसा.
बांदा में सड़क हादसा.

बांदाःजिले में देर रात सड़क हादसे में निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के एक कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई. कर्मचारी अपनी बाइक से शहर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान ओवरटेक करने के चलते ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

कई फीट उछलकर सड़क पर गिरा बाइक सवार
शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई इलाके में शुक्रवार की रात निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का एक कर्मचारी बांदा शहर की तरफ अपनी बाइक से जा रहा था. जैसे ही वह खनिज कार्यालय के पास पहुंचा तभी ओवरटेक करने के चलते सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार कई फुट हवा में उछल कर जमीन पर गिर गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी भेजा. युवक काफी दिनों से निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर रहकर काम कर रहा था और आगरा का रहने वाला था.

आये दिन होते हैं इस इलाके में सड़क हादसे
रात में हुई इस घटना के बाद लोगों ने इस इलाके में बुरे कर्मों को बनवाने की मांग की है. लोगों के मुताबिक यहां पर आए दिन सड़क हादसे होते हैं. जिसमें लोगों की जान जाती हैं और लोग घायल भी हो जाते हैं. लेकिन कई बार प्रशासन से मांग करने के बाद भी यहां पर ब्रेकर नहीं बनवाए जा रहे हैं और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details