उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: मामूली विवाद में भाई की कर दी हत्या - banda crime

आंधी में गिरे पेड़ के बंटवारे के विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोली चला दी. इससे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है.

मामूली विवाद को लेकर भाई ने अपने सगे भाई को गोली मारी

By

Published : Jun 25, 2019, 9:18 AM IST

बांदा:जिले मेंउस समय रिश्तों का कत्ल हो गया, जब एक भाई ने अपने ही भाई की जान ले ली. आंधी में गिरे पेड़ के बंटवारे को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी भाई की तलाश कर रही है.

घटना की सीओ ने दी जानकारी.

आपसी विवाद बना मौत की वजह

  • मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के बंडे का पुरवा गांव का है.
  • रामजस और शिवजस दो सगे भाइयों में आंधी में खेत में गिरे पेड़ के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया.
  • विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई रामजस ने छोटे भाई शिवजस को अवैध तमंचे से गोली मार दी.
  • गोली शिवजस की आंख के पास जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • उसे गंभीर हालत में बांदा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया.
  • कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
  • घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

पत्नी ने बताया कि पेड़ को लेकर विवाद हो गया था. उसी के चलते उसके पति शिवजस का बड़ा भाई रामजस दरवाजे आया. शिवजस छत पर था. तभी रामजस ने नीचे से ही गोली चला दी, जिससे यह घटना हुई.

दो भाइयों में आंधी में गिरे पेड़ के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. इसमें एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है.
-कुलदीप सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details